देहरादूनः Uttarakhand के होनहार छात्रों को एमबीबीएस की 54 अतिरिक्त सीटें मिल गई हैं। ये सब वही सीटें हैं जो कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे के तहत भरी जानी थी। देशभर के छात्रों को एमबीबीएस की इन सीटों पर एडमिशन लेना था, लेकिन इनकी संख्या काफी कम रही। वहीं Uttarakhand के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 64 एमबीबीएस सीटों में से 54 सीटें खाली रह गई हैं। अब यह सीटें राज्य कोटे की काउंसिलिंग में शामिल हो गईं हैं।
बता दें कि एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन की नीट यूजी काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरु करावाया जा रहा है। इसके चलते छात्रों को रविवार को अपनी पसंद की च्वाइस भरने का अंतिम दिन था। वहीं आज सोमवार को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी सीटों पर आवंटन किया जाएगा। इससे पहले ऑल इंडिया कोटे की सीटें भी राज्य कोटे में आने से राज्य के होनहार छात्रों को खुशी मिली है। वहीं सोमवार को एमबीबीएस की 237 और बीडीएस की 114 सीटों पर आवंटन किया जाना है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. विजय जुयाल का कहना है कि दूसरे चरण के लिए ऑल इंडिया कोटे की सभी रिक्त सीटें अब स्टेट कोटे की काउंसिलिंग में शामिल हो गई हैं। बता दें कि अभी तक 1615 स्टूडेंट्स ने अपनी-अपनी च्वाइस भर दी हैं।