बता दें कि एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन की नीट यूजी काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरु करावाया जा रहा है। इसके चलते छात्रों को रविवार को अपनी पसंद की च्वाइस भरने का अंतिम दिन था। वहीं आज सोमवार को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी सीटों पर आवंटन किया जाएगा। इससे पहले ऑल इंडिया कोटे की सीटें भी राज्य कोटे में आने से राज्य के होनहार छात्रों को खुशी मिली है। वहीं सोमवार को एमबीबीएस की 237 और बीडीएस की 114 सीटों पर आवंटन किया जाना है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. विजय जुयाल का कहना है कि दूसरे चरण के लिए ऑल इंडिया कोटे की सभी रिक्त सीटें अब स्टेट कोटे की काउंसिलिंग में शामिल हो गई हैं। बता दें कि अभी तक 1615 स्टूडेंट्स ने अपनी-अपनी च्वाइस भर दी हैं।
किस कॉलेज में छात्रों के लिए कितनी सीटों पर मौका स्टेट कोटा कॉलेज का नाम जनरल एससी ओबीसी एसटी ईडब्ल्यूएस जीएमसी हल्द्वानी 26 6 1 2 1 जीएमसी श्रीनगर 24 6 1 1 1 जीडीएमसी देहरादून 39 6 1 1 2 एसजीआरआर देहरादून 14 12 5 1 – एचआईएचटी जौलीग्रांट 18 7 3 1 – सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश 20 7 – 2 – उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, देहरादून 20 10 5 2-