Uttarakhand News

ये है उत्तराखंड के विश्वविद्यालय का हाल, गणित के परीक्षा पेपर में पूछे गए लॉ के सवाल…

Srinagar News: श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में कुछ ऐसा हुआ जो पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गया है। बीते गुरुवार को गणित की परीक्षा देने पहुंचे छात्र, उस वक्त सकते में आ गए जब उनके प्रश्न पेपर में लॉ के सवाल थे। इसके बाद परीक्षा को स्थगित करना पड़ा लेकिन अब सवाल ये उठता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब परीक्षा के लिए नई डेट घोषित की गई है।

जानकारी के अनुसार गणित का पेपर देने पहुंचे छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाएं पर अपना रोल नंबर भी दर्ज कर दिया था, लेकिन जब प्रश्नपत्र मिला तो उन्होंने देखा कि गणित के प्रश्नपत्र में लॉ के सवाल पूछे गए थे। प्रशासन को इसता पता चला तो तुरंत परीक्षा को स्थगित किया गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा भी किया। छात्रों का कहना है था कि कई छात्र काफी दूर से परीक्षा देने पहुंचे थे। उनका समय और पैसा दोने बर्बाद हुआ है।

पेपर स्थगित होने से नाराज छात्रों ने छात्र नेताओं संग मिलकर विवि अधिकारियों का घेराव किया। इस दौरान छात्र नेताओं और विवि के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने कहा कि बीए-बीएससी के छठे सेमेस्टर के गणित के पेपर में कुछ प्रश्न बीए-एलएलबी के आ गए थे। गलती का पता चलते ही पेपर को स्थगित किया गया और नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि चार परीक्षा केंद्रों पर करीब 650 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। अब ये पेपर 10 अगस्त को तीन से 5 बजे की पाली में होगा। वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में अब लॉ की परीक्षा का पेपर सेट भी बदला जाएगा।

To Top