हल्द्वानी: हल्द्वानी-भीमताल मार्ग में सफर करने वाले लोगों के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। मंगलवार से 8 नवंबर तक यह मार्ग बंद रहने वाला है। जानकारी के अनुसार छोटे वाहन के साथ बड़े वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। बता दें कि रानीबाग पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। पुराने पुल के बगल में नए पुल का निर्माण हो रहा है। कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है। इसीलिए मार्ग को बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया है। कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने रानीबाग पुल के निर्माण हेतु सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर खुशी व्यक्त की थी।
यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री का गढ़वाल दौरा, टिहरी बांध से जुड़ी समस्या का हल जल्द निकलेगा
यह भी पढ़ें: राज्य में पहली बार, नैनीताल प्रशासन ने महिलाओं के रोजगार के लिए आउटलेट खोला
जिला प्रशासन ने सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक यातायात को बंद किया है। प्रशासन के इस फैसले से पर्यटन के व्यापार से जुड़े लोग नाराज नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस ने पहले ही पर्यटन को चोट पहुंचाई है और अब जिला प्रशासन के फैसले से व्यापार पर फर्क पड़ेगा। छोटे वाहनों को जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर चलने की अनुमति देनी चाहिए। कोरोना वायरस के बाद बड़ी मुश्किल से पर्टयन वापस पटरी पर आता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड खबर: भाजपा के नरेश बंसल बने राज्यसभा सांसद
यह भी पढ़ें: नैनीताल-मसूरी में पार्किंग व्यवस्था,पहाड़ों में बस अड्डों की तस्वीर बदलने की तैयारी
पर्यटन से जुड़े व्यापारियों की मांग
जिला प्रशासन ने छोटी गाड़ियों को जाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि उनका पर्यटन व्यवसाई भी चलता रहेगा औऱ प्रशासन का पुल बनाने के काम में रुकावट भी नहीं आएगी बेशक वह बड़ी गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दें लेकिन छोटी गाड़ियां को इसी भीमताल मार्ग से भेजें ताकि यहां का रोजगार चल सके। जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद सैलानियों का वक्त अधिक बर्बाद होगा क्योकि उन्हें भीमताल जाने के लिए अब भवाली होकर आना पड़ेगा। वक्त के अलावा उनकी जेब पर भी अधिक लोड पडेगा और वह इस रूट पर यातायात करने से बचेंगे।
यह भी पढ़ें: Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर
यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि तीन से आठ नवम्बर तक भीमताल-हलद्वानी मार्ग पर छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में सभी वाहनों को वाया ज्योलिकोट होते हुए भेजा जाएगा। इसी रूट से वाहन हल्द्वानी को आएंगे।