National News

पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी रीना द्विवेदी के बाद बेटा हुआ वायरल, बोला


नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पीली साड़ी वाली महिला के वायरल होने के बाद उनका बेटा सुर्खियों में आ रहा है। पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी हैं। रीना का 13 साल का बेटा है जिसका नाम आदित्य द्विवेदी है।आदित्य 10वीं क्लास का छात्र है। मां के विख्यात होने से वह काफी खुश है। एक निजी चैनल से आदित्य ने कहा कि स्कूल में मम्मी के बारे में कोई बात करता है तो मैं गर्व महसूस करता हूं। लोग बोलते हैं कि आदित्य की मम्मी स्टार है और इससे अच्छा किसी बेटे के लिए क्या हो सकता है। मेरी मम्मी को पूरे देश में पहचान मिली है, यह काफी सुखद अनुभव देता है। आदित्य बड़े होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है।

रीना द्निवेदी मोहनलालगंज के नगराम पोलिंग बूथ में ड्यूटी पर तैनात थी। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती को देखते हुए कई पोस्ट ऐसे सामने आए जिसमें लिखा था कि यहां 100 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके बाद खुद रीना ने साफ किया कि उनके बूथ पर 70 फीसदी वोटिंग हुई थी न कि 100 प्रतिशत। रीना ने बताया कि सातवें चरण में देवरिया सीट पर मतदान होना है. रीना ने कहा, ‘मैं वोट डालने देवरिया जाऊंगी। देवरिया के वोटरों से अपील करते हुए रीना कहती हैं कि 19 मई को आखिरी चरण में वोटर्स बड़ी तादाद में घर से निकल कर मतदान में हिस्‍सा लें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

Join-WhatsApp-Group

अपने बारे में रीना ने बताया था कि वो फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। अच्छा दिखना और फोटो क्लिक करना उन्हें पसंद है। रीना ने यह भी बताया कि उन्हें रिजनल फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं, उस वक्त वो उन्हें हां नहीं कर पाई लेकिन भविष्य में सब ठीक रहा तो फिल्मे जरूर करेंगी। आपको बता दें कि लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात रीना द्विवेदी की शादी 2004 में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी, लेकिन 2013 में उनकी मौत हो गई थी। उन्ही के स्थान पर रीना को नौकरी मिली।

 

To Top