Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: तस्कर पति-पत्नी के प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी, 7.30 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में तस्कर पति-पत्नी के प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी, 7.30 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। पुलिस भी तस्करों की धरपकड़ में लगी हुई है। इसी कड़ी में मुखानी थाना पुलिस ने 7.30 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों की कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसओ सुशील कुमार द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल ही में देर रात लामाचौड़ के समीप चेकिंग के दौरान कार संख्या यूके 04 वाई-0416 को रोकने का प्रयास किया गया। मगर गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय तेज़ गति कर भगा दिया।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की

जिस पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो थोड़ी दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोक लिया गया। तलाशी में कार से पुलिस को 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद कार सवार तस्कर रक्षित पांडेय उर्फ बबलू व पत्नी निवासी कृष्ण विहार, मुखानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों लंबे समय से स्मैक की तस्करी का काम कर रहे थे। पत्नी ने बताया कि स्मैक बिलासपुर निवासी फारूख नामक व्यक्ति से स्मैक लाने का काम उसका था। फारुख स्मैक की डिलीवरी उन्हें बिलासपुर में पुल के पास देता था। इस स्मैक को लोकल में लाकर बेचा जाता था। बहरहाल अब पुलिस फारूख की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद

यह भी पढ़ें: देहरादून:दस रुपए में सेवा देने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें घाटे का सौदा, चौंका देंगे आंकड़े

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कराई जाएंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी

To Top