Uttarakhand News

ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा करेगी स्पेशल टीम, RPF की महिला जवानों को ज़िम्मेदारी


हल्द्वानी: कोविड के नियमों में छूट मिलने के बाद से ही पहले की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था। कई जगहों के लिये अनेकों रेलवे जंक्शनों से ट्रेनें चलाई जा रही थी। कोरोना की गाइडलाइन्स के अनुसार यात्रि ट्रेन से इधर उधर आजा रहे थे। मगर आगे त्योहारी सीज़न की तैयारियां रेलवे विभाग भी करता दिख रहा है। बता दें कि दीपावली के कारण ट्रेनों में या तो सीटें फुल हो चुकी है या तेज़ी से बुक हो रही हैं। इन्हीं कारणों के चलते यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिये रेलवे विभाग खासा सचेत दिखाई पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रेनों में सवारी करने वाली महिला यात्रियों के लिये एक स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है। जिसकी खास बात यह है कि इस स्पेशल टीम में केवल महिला जवान ही शामिल रहेंगी। साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर से भी महिला यात्रियों को काफी सहायता मिल सकेगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: देहरादून में होगी वेब सीरीज की शूटिंग, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे एक्टर पुनीत इस्सर

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत 8 रोडवेज़ डिपो में 26 लाख का डीज़ल घोटाला, अब होगी कार्यवाही, आदेश जारी

हर साल की तरह इस साल भी नवंबर का महीना त्योहारों से घिरा हुआ है। जिसके चलते यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ी है। यही कारण है कि ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया गया है। ट्रेनों समेत समस्त स्टेशनों पर भीड़भाड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। काफी बार ट्रेनों और स्टेशनों से आपराधिक खबरें सामने आती हैं। महिलाओं के साथ अपराध के मामले कई दफा सामने आ चुके हैं। ऐसे में रेलवे विभाग का मुख्य फोकस यात्रियों की सुरक्षा पर भी है। जानकारी के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिये स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जिसमें आरपीएफ की महिला कर्मी शामिल रहेंगी। स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में महिला जवान अलर्ट रहेंगी। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नंबर 182 पर आने वाली सभी शिकायतों का भी तुरंत के तुरंत समाधान निकाला जा रहा है।

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार मंडल के अंतर्गत चल रही सभी गाड़ियों और स्टेशनों पर आरपीएफ की टीम कड़ी नज़रें रख रही है। इसके अलावा जो महिलाएं अकेले सफर कर रही हैं, उनकी सुरक्षा की सभी ज़िम्मेदारियां आरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मियों को मिली है। मेरी सहेली मेरी योजना के तहत एक टीम गठित की गई है जिसमें केवल महिला जवान ही शामिल हैं। संपूर्ण स्टेशन के साथ ट्रेनों के डिब्बों में भी गश्त लगाई जाएगी ताकि महिला यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न झेलनी पड़े।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 वॉल्वों बसों का संचालन शुरू,टिकट 819 रुपए, टाइमिंग जानें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वाहन स्वामी ध्यान दें, RC से मोबाइल नंबर लिंक करें, नहीं तो होगी परेशानी

इन सभी सुविधाओं पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने भी जानकारी दी। आशुतोष पंत ने कहा कि रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिये सुरक्षा संबंधी सभी विषयों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने सभी यात्रियों से अपील भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रिगण किसी भी तरह के पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। इसी संदर्भ में चेतावनी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अगर कोई इस तरह के सामान के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lockdown के बाद शुरू हुई सुशीला तिवारी की OPD, एक दिन में 30 मरीजों को ही देखेंगे डॉक्टर्स

यह भी पढ़ें: दिसंबर तक स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचे पानी,CM ने जिलाधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

To Top