टिहरी: एक महिला कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। जिसे बाद ऋषिकेश गंगा घाट के पास पुलिस को उसका बैग व सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने गंगा में डूबने की आशंका के चलते सर्च अभियान चलाया मगर बाद में पता चला कि महिला तो सही सलामत मुंबई में है। इस मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल की निवासी 24 वर्षीय मंजू पंवार 12 अगस्त को घर से गायब हो गई। इसकी सूचना पति दीपक ने घनसाली थाने में दी।
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में भूल गया स्कूटी, मुखानी पुलिस से कहा सब्जी लेने गया था स्कूटी चोरी हो गई
यह भी पढ़ें: पौड़ी निवासी सूबेदार राम सिंह भंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद
थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी के गंगा तट स्थित नाव घाट पर ट्रेस की। वहां जा कर देखा तो मंजू का ट्रॉली बैग मिला। जिसमें एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने पति और उसके परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया था।
ऐसे में महिला के गंगा में डूबने की आशंका थी। इसलिए पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर लगातार गंगा में सर्च अभियान चलाया। मगर महिला का कोई अता पता नहीं चला। बता दें कि महिला के मायके वाले गली नंबर दो, साईं विहार, चोपड़ा फार्म,श्यामपुर ऋषिकेश में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: चंपावत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं पवनदीप राजन, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
बहरहाल महिला अब मुंबई में है और सही सलामत है। घनसाली थानाध्यक्ष शिव मोहन शाह ने बताया की महिला के मुंबई में होने की सूचना मिली है। परिजन उसे लेने मुंबई चले गए हैं। घनसाली थाना पुलिस के मुताबिक महिला के लापता होने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
थानाध्यक्ष शिवमोहन शाह के मुताबिक संदिग्ध हालात में लापता महिला ने सुसाइड नोट पर पति और उसके परिजनों पर बच्चा न होने का ताना देकर परेशान करने का आरोप लगाया था। बता दें कि इस मामले मे अब नया मोड़ आने से तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में तैनात डॉ. नेहा को बधाई दीजिए, केबीसी में जीत लिए साढ़े 12 लाख रुपए