नई दिल्लीः चीन के बाद पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने आतंक फैला रखा है। कोरोनावायरस के चलते लोग काफी डरे हुए हैं। और अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उनके ऑफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई। कनाडा के प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो की आज COVID-19 की जांच करवाई गई। और उनकी जांच पॉजिटिव पाई गई है।’
बता दें कि साथ कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री की पत्नी ‘मेडिकल सलाह के बाद वो अब आइसोलेशन में रहेंगी। वह अभी सही हैं और बताई गई सभी सावधानियां बरत रही हैं’। वहीं, भारत में कर्नाटक में दो दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना वायरस के वजह से मौत हो गई है। राज्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। इस वजह से उसका इलाज चल रहा था। मौत से पहले लिए गए उसके नमूनों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में सरकार ने वायरस से बचने के लिए अर्लट जारी किया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी।जबकि सभी स्कूल बंद रहेंगे। उत्तराखंड से पहले दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।