नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। चीन के बाद अब कोरोना वायरस कई देशों में फैल रहा है। चीन के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ईरान में अब तक कोरोना वायरस से 107 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में मरीजों का हौसला बढ़ाने के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हर संभव कोशिश कर रहा है। वहां के अस्पतालों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में डॉक्टर डांस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि ईरान से कई वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरानी के स्वास्थ्य कर्मचारी मास्क और खुद को ढककर मरीजों के हौसला बढ़ाने के डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ईरानियन-अमेरिकन पत्रकार नेगार मोरदाजवी ने कई वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स डांस कर रहे हैं और पीछे मीका का गाना ”हवा-हवा” चल रहा है। डॉक्टर्स मीका के गाने पर ही डांस कर रहे हैं? इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं नेगार मोरदाजवी ने इसके अलावा और भी वीडियो पोस्ट किए हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अकेली शैफाली खिताब नहीं दिला सकती थी, भारत हकदार भी नहीं था !
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला महिला डाक घर
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो पर पहुंचा हल्द्वानी का राहुल, वीडियो देखकर आप खुद भी फैन हो जाएंगे
यह भी पढ़ें: कमाल के पल,आठ साल बाद भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे सहवाग-सचिन
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, फैंस बोले थैंक्यू
ps-ndtv.com