Viral

Zomato डिलीवरी बॉय ने निकाला PCS Exam, अब बनेगा सरकारी अफसर

नई दिल्ली:  युवाओं को प्रेरित करने वाली स्टोरी एक नई ऊर्जा का संचार करती है। रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा पढ़ा जाता है जो चर्चाओं का विषय बन जाता है या फिर आप कह सकते हैं कि उसका उदाहरण दिया जाता है। तमिलनाडु के रहने वाले विग्नेश भी इन दिनों सुर्खियों में है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। अब आप कहेंगे कि इसमें अलग किया है। हर साल लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हैं लेकिन आपकों जानकार हैरानी होगी कि विग्नेश जोमैटो के डिलीवरी बॉय विग्नेश का काम करते थे।

विग्नेश की कहानी के बारे में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा कि डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले शख्स ने राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा निकाली है और अब वो अफसर बनेंगे। जौमैटो ने उनकी कहानी शेयर करते हुए लिखा कि, ‘विग्नेश के लिए एक लाइक जरूर करें, जिसने डिलीवरी पार्टनर के तौर पर काम करते हुए हाल ही में तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा निकाली है।’ सोशल मीडिया पर विग्नेश की पोस्ट वायरल हो रही है। विग्नेश की कहानी ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि विग्नेश की कहानी आने वाले कई वर्षों तक युवाओं के बीच उदाहरण के रूप में पेश की जाएगी।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा टीएनपीएससी की ओर से आयोजित एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है। TNPSC ने 12 जुलाई को कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी किया था। यह परीक्षा ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, बिल कलेक्टर ग्रेड-1, बिल कलेक्टर, फील्ड सहायक और स्टोर कीपर जैसे कई पदों को भरने के लिए आयोजित की जारी है। टीएनपीएससी ग्रुप 4 के लिए लिखित परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी।

To Top