Uttarakhand News

उत्तराखंड: गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट


देहरादून: राज्य का मौसम फिर से बदलेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार और बृहस्पतिवार को पर्वतीय जिलो में बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें। केंद्र की आधिकारिक बेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है। बता दें कि 25 मई तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण को बंद किया गया है।

Join-WhatsApp-Group

मौसम विभाग की माने तो 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो के आसार है। वहीं मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावन भी है।

जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील भी की है।

To Top