Nainital-Haldwani News

बेतालघाट के च्यूनी गांव की योगिता सती बनेगी वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर


रामनगर: जिले की एक और बेटी भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है। योगिता सती भारतीय सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगी है। मूल निवासी बेतालघाट ग्राम च्यूनी वर्तमान रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी शिक्षक जगदीश सती ओर भगवती सती योगिता का चयन वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एफकैट) के माध्यम से हुआ है। वायुसेना अकादमी हैदराबाद में 1 साल के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होगी। खबर पढ़ना जारी रखें…

मूल रूप से च्यूनी भतरौजखान निवासी योगिता का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है। पिता जगदीश सती रामनगर के रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके दादा भी शिक्षक रहे और चाचा भी शिक्षक हैं। योगिता सती ने प्रारंभिक शिक्षा सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, माध्यमिक शिक्षा लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर तथा उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर नैनीताल से हासिल की। योगिता की बड़ी बहन कीर्तिका पंतनगर विश्वविद्यालय में पी.एच.डी की छात्रा है जबकि छोटा भाई हार्दिक ग्रेट मिशन स्कूल में अध्ययनरत है । खबर पढ़ना जारी रखें…

Join-WhatsApp-Group

योगिता को पहले ही प्रयास में सफलता मिली। योगिता की इस सफलता पर विधायक सरिता आर्य, पूर्व जिलापंचायत सदस्य धीरज जोशी,मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा,पूर्व प्रधान चापड़ दिलीप नेगी, प्रधान नोघर महेन्द्र गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चापड़ पूजा बुधोडी, जिला मंत्री तारा भण्डारी,कृष्ण बुधोड़ी, ने बेतालघाट क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए सती परिवार को बधाई दी। खबर यहां पर समाप्त हुई

To Top