Uttarakhand news: उत्तराखंड के पहाड़ों के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पहाड़ी जिलों के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी सीखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आईटीडीए इसकी तैयारी में जुट गया है। और 10 हजार युवाओं को आईटी की विभिन्न शाखाओं में पारंगत बनाया जाएगा। ( Youth of Uttarakhand learn Digital marketing and Drone technology )
साइबर सिक्योरिटी भी सीखेंगे
पहाड़ के युवाओं के लिए इस बार राज्य सरकार एक नई योजना लेकर आई है। पर्वतीय जिलों के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी सीखेंगे। जिससे उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। मैदानी शहरों में तो युवाओं के पास इन अत्याधुनिक कोर्स को करने के लिए तमाम संस्थान उपलब्ध हैं, लेकिन पर्वतीय जिलों में इनका भारी अभाव है, इसलिए सरकार विशेषकर पर्वतीय जिलों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए यह योजना लेकर आई है।
आईटीडीए के कैल्क कंप्यूटर केंद्र प्रदेशभर में
आईटी विभाग के अफसरों का कहना है कि आईटीडीए के तमाम कैल्क कंप्यूटर केंद्र प्रदेशभर में हैं। इनके माध्यम से और तमाम सरकारी डिग्री कॉलेजों के माध्यम से ये शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग के साथ भी एमओयू किया जाएगा। खास बात ये भी है कि ये कोर्स करने के लिए छात्रों को अपने पहाड़ से कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ( 10 thousand Youth of Uttarakhand learn Digital marketing and Drone technology )
थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी दी जाएगी
बता दें कि छात्रों को कॉलेज में आईटी विशेषज्ञ ये कोर्स कराएंगे। हर कोर्स की अवधि 150 से 400 घंटे के बीच होगी। छात्रों को कोर्स में न सिर्फ थ्योरी बल्कि प्रैक्टिकल जानकारी भी दी जाएगी। अगर कोई छात्र ड्रोन तकनीक का कोर्स करता है, तो उसे ड्रोन का उपयोग करके भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा आईटी विभाग ने योजना बनाई है इस कोर्स को स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली बेटियों को भी कराया जाएगा।