इस आदमी का नाम है सुरेश जो केरला के रहने वाले है। इन्हें दुनिया बाबा सुरेश के नाम से जानती है। जहां लोग सांप से डरते है वहीं बाबा सुरेश सांपों के अपने इशारों में नचाते है। सुरेश सांप को आसानी से पकड़ लेते है। इसके अलावा उन्हें सांप 3000 से भी ज्यादा बार काट चुका है लेकिन बाबा सुरेश को उसका कोई असर नहीं हुआ। सुरेश सांपों की फितरत को अच्छी तरह से समझ चुके है उन्हें इतना अनुभव हो गया है कि वो पता लगा लेते है कि कौन-सा सांप कब क्या करेगा। सुरेश जब सांप पकड़े है जब ऐसा लगता है कि ऐसा लगता है कि वह खिलौना पकड़ रहे हो। सुरेश 44 साल के है। दूसरे शहर और जिलों से लोग उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाते है। सांप 30 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके है। इस लिस्ट में कोबरा सांपों अधिक है। ऐसा लगता है मानों वह सांपों के दोस्त हो क्योंकि छोटी उम्र में शायद ही कोई ऐसा कर पाता हो। सुरेश के बारे में कई टीवी चैनल छोटी फिल्म भी बना चुके है।सुरेश की रह यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। सांप के काटने से वह 3 बार आईसीयू और तीन बार वेंटिलेटर में भी रह चुके है लेकिन उनका सांपों के प्रति प्यार उन्हें दुबारा इस काम में लगा देता है।
वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए