मंगलवार को जम्मू में आंतकियों से लोहा लेते हुए शहीद पवन सुगाड़ा का शव गंगोलीहाट पहुंचा गया है। कल सुबह उनका शव पैत्रिक गांव सुगड़ी चौरपाल ले जाया जाएगा। पवन का शव जैसे ही गंगोलीहाट पहुंचा तो हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया। हर किसी के आंखों पर आंसू थे। कल राजकीय सम्मान के साथ उनता अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में मंगलवार को आंतकियो से लोहा लेते हुए गंगोलीहाट के पवन सिंह सुगाड़ा शहीद हो गए थे। पवन की शहादत की खबर जैसे ही गाँव में पहुँची तो अचानक हलचल मच गई। गाँव में किसी की भी हिम्मत नही हो रही थी कि कैसे पवन के घर वालों को इस दुखद घटना की जानकारी दी जाये। पवन एक माह पूर्व ही वह अवकाश बिता कर जम्मू गए थे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशर सिंह सुगड़ा ने बताया कि तहसील मुख्यालय गंगोलीहाट से 26 किमी दूर स्थित उनके गांव में सुविधाएं ने होने के बाद भी पवन का चयन भारतीय सेना में हुआ। उसके अंदर देश की सेवा करने का एक जोश था। पूरे गाँव को पवन की शहादत पर गर्व है।