नई दिल्ली: एप्पल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बुकिंग भारत में 22 सितंबर से शुरू हो गई है। पिछले कुछ सालों में आईफोन को लेकर भारत के लोगों में क्रेज़ बड़ा है। लोग इसका लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। आईफोन 8 और 8 प्लस की शिपिंग 29 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह दोनों ही फोन 64GB और 256GB की इंटरनल मैमोरी के साथ आएंगे। आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये है।
जियो का नया प्लान: आईफोन के प्रति लोगों की दिवानगी को देखते हुए रिलांइस जियो ने नया ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को आईफोन रिलाइंस स्टोर से ही लेना होगा।आपको फोन की प्री बुकिंग रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से करनी होगी। हालांकि अभी जियो की वेबसाइट पर प्री बुकिंग शुरू नहीं हुई है। अगर इस फोन को आप रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से खरीदते हैं तो जियो इस फोन को एक साल बाद 70% कीमत में वापस ले लेगा। मतलब आपने इसे 54,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद इस फोन को जियो 37,800 रुपये में वापस ले लेगा।
इस तरह यह फोन एक साल के लिए केवल 16,200 रुपये में मिल जाएगा। अगर आप आईफोन 8 का 256GB वाला मॉडल लेते हैं तो इसके बदले जियो आपको एक साल बाद 60,200 रुपये देगा। इसकी कीमत 86,000 रुपये है।ग्राहक को अगर इस स्कीम का फायदा उठाना है तो उसे रिलायंस जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा। जियो ने आईफोन 8 और 8 प्लस के लिए नया टेरिफ प्लान भी निकाला है। जियो 799 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन और 90GB डेटा दे रहा है। यह प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों के लिए है।