नई दिल्ली-जियो के ग्राहकों को दिए गए तोहफा का पीछा अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी कर लिया है। एयरसेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने RC14 और RC249 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। मिली जानकारी के मुातबिक 14 रुपए वाले इस प्लान में आप एक दिन के लिए देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं। दूसरा प्लान 249 रुपए का है, जिसके तहत 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि इसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग शामिल है, एयरसेल से एयरसेल और एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड 2G डेटा भी मिलेगा और साथ ही 4G हैंडसेट यूजर्स को 1.5GB 4G डेटा मिलेगा।
इसके अलावा एयरटेल के इस 145 रुपए वाले प्लान प्लान की वैधता 28 दिन हैं और इसके तहत देश भर में एयरटेल से एयरटेल फ्री कॉलिंग है। इसमें 300MB 4G डेटा मिलेगा, लेकिन अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन नहीं है तो आपको 50MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा एक हालांकि एक 345 रुपए वाला भी प्लान है। वहीं, आईडिया के 148 रुपए वाले प्लान में आईडिया से आईडिया फ्री कॉलिंग और 300MB डेटा फ्री है। इसके लिए भी 4जी हैंडसेट की जरूरत नहीं और 50MB एक्स्ट्रा डेटा भी है। इसके अलावा 348 का भी एक प्लान है।