नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है | इसके खिलाफ लगातार देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं | इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने भी राज्य में फिल्म न रिलीज़ करने की मांग की है| चुनावों के मद्देनजर राज्य में हिंसा फ़ैल सकती है | मेरठ के एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ फरमान जारी किया | उन्होने कहा है जो भी भंसाली का सर काट कर लाएगा उसे 5 करोड़ का इनाम दिया जाएगा | लगातार बढ़ते विवाद के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने भंसाली की सिक्युरिटी बढ़ा दी है| इसके साथ ही उनके के घर और आफिस के बाहर भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है |
Sarv Brahmin Mahasabha members protest against #Padmavati in #Jaipur, give signatures with blood to be sent to the Central Board of Film Certification pic.twitter.com/pN9NwB4F9Y
— ANI (@ANI) November 16, 2017
यूपी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह ने कहा ” ‘यदि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसका विरोध करेंगे | हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है और हम किसी को इसका मज़ाक नहीं बंनाने देंगे | राजपूत समाज हर हाल में फिल्म को रिलीज़ होने से रोकेगा जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा ने सेंसर बोर्ड को चिट्टी लिखकर पद्मावती को बैन करने की मांग कर रहा है | इस चिट्टी पर खून से हस्ताक्षर किए गए हैं | इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी केंद्र को चिट्टी लिखकर राज्य में इस फिल्म की रिलीज़ को 1 दिसंबर को टालने की सिफारिश कर चुके हैं |
करणी सेना के चीफ ने कहा दीपिका एक नाचने वाली है | फिल्म में रानी पद्मावती की गलत छवि पेश की गयी है | हम तब तक इसका विरोध करेंगे जब तक यह फिल्म बैन नहीं की जाती