नई दिल्ली: भारत- इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल राजकोट में खेला जाएगा। भारत को पिछले 3 टेस्ट सीरीज में हार का काला सपना दिखाने वाली इंग्लैंड की टीम एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड ही एकलौती ऐसी टीम है जिसने पिछले 12 सालों में भारत को उसकी की धरती में कोई टेस्ट सीरीज हराई। इंग्लैंड ने 2012 टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। उससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इंग्लैंड ने भारत को 2011,2012 और 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
इतिहास भले ही इंग्लैंड का साथ दे रहा हो लेकिन मौजूदा दौर में विराट की टीम इंडिया अंग्रेजों से काफी आगे है। एक तरफ इंग्लैंड का पिछला बांग्लादेश दौरा अच्छा नही रहा और उसे एक टेस्ट में हार का भी सामना करना पड़ा। वही टीम इंडिया ने पिछली 5 टेस्ट सीरीज में केवल एक ही मैच में हार झेली है और 4 सीरीज अपने कब्जें में की। वही एक सीरीज ड्रॉ रही। कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खामोश ही रहा है। इस सीरीज में विराट अपने खेल और पिछली तीन सीरीज की हार का बदला लेने के लिए उतरेंगे। इंग्लैंड को घेरने के लिए टीम इंडिया ने स्पिन का जाल बिछाया है लेकिन विराट की सेना को इससे सतर्क रहना होगा क्योंकि 2012 में भी टीम ने इस बात को लेकर इंग्लैंड को हल्के में लेने की गलती की थी ।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, करुण नायर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, अमित मिश्रा
इंग्लैंड: एलेस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जो रूट, जाफर अंसारी, जॉनी बेरस्टॉ, जेक बॉल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन स्टॉक्स, बेन डकेट, स्टीवेन फिन, हसीब हमीद, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स