Sports News

शतक बना चुका था कप्तान लेकिन फिर भी कर दी पारी घोषित


नई दिल्ली- टेस्ट क्रिकेट को सयंम का खेल है लेकिन कभी-कभी इसकी आक्रमकता बुद्धिमानी को भी दिखाती है। साउथअफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन  मेहमान टीम के कप्तान फॉफ डूप्लेसिस ने 259 रनों पर पहला पारी घोषित कर सभी को चौका दिया। जिस वक्त डूप्लेसिस ने पारी को घोषित किया तब वो  118 रनों पर खेल रहे थे और 10वें विकेट के लिए तबरेज शम्सी (18) के साथ 39 रनों की साझेदारी कर चुके थे। अपनी धरती में टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीनस्वीप से बचने के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही ओवर से आक्रमक गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी की एक ना चलने दी। एक वक्त पर साउथ अफ्रीका 150 रनों पर 5 बल्लेबाज खो चुका था उस वक्त अकेले कप्तान डूप्लेसिस ने टीम को संभाला और शानदार शतक बनाया। डूप्लेसिस को निचले क्रम के बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिला और टीम का स्कोर 250 के पार गया। डूप्लेसिस का पारी को घोषित करने के साहसी कदम को सभी क्रिकेट विशेषज्ञों ने सहारा है। हालांकि पहले दिन  के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई विकेट नही गिरा लेकिन डेविड वॉनर की जगह मैट रेनशॉ के उतरने से ये साफ दिखा की डूप्लेसिस के फैसले से ऑस्ट्रेलिया पर भी दवाब आ गया था। बता दे कि साउथ अफ्रिका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 1974 में लॉर्डस टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान इंतियाब आलम  ने नौ विकेट पर 130रनों पर पारी घोषित कर दी थी। इसके अलावा 2013 जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी तब कप्तान माइकल क्लार्क ने हैदराबाद टेस्ट में मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी नौ विकेट पर 237 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी और मेहमान टीम को भारत के हाथों पारी और 135 रन की हार का मुंह देखना पड़ा था।

Join-WhatsApp-Group
To Top