Dehradun News

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देहरादून के अभिमन्यु का नाम लिस्ट में शामिल

देहरादून: ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का अगला चैलेंज इंग्लैंड के खिलाफ है। इंग्लैंड फरवरी में भारत के दौरे पर आ रही है। टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में देहरादून निवासी व बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह दी गई है। वह बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे। वह भारतीय A टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2018-19 के सत्र में छह मैचों में 95.66 के औसत से 861 रन बनाये थे जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। उसके बाद से वह चयनकर्तओं की नजर में थे।

भारत के कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है तो वही हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है। चोट के चलते ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी का नाम टीम लिस्ट में शामिल नहीं है। जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के चलते पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चंद्र को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।

To Top