Uttarakhand News

अफगानिस्तान से उत्तराखंड लौटेंगे सभी उत्तराखंड निवासी,CM धामी ने अनुभवी अजीत डोभाल से की बात

अफगानिस्तान से उत्तराखंड लौटेंगे सभी उत्तराखंड निवासी,CM धामी ने अनुभवी अजीत डोभाल से की बात

देहरादून: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद माहौल में अराजकता घुल गई है। हर तरफ भगदड़ मची हुई है। लोग डरे हुए हैं। देश छोड़ कर जाने की होड़ लगी हुई है। उत्तराखंड में भी इसे लेकर टेंशन कम नहीं है। वहां फंसे 110 नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब सीएम धामी आगे आए हैं।

दरअसल उत्तराखंड से भी काफी नागरिक नौकरी के सिलसिले में अफगानिस्तान गए हुए हैं। जिसमें ज्यादातर तो पूर्व सैनिक ही हैं। जो वहां विभिन्न कंपनियों की ओर से दूतावासों में सुरक्षा दे रहे थे। हालांकि कुछ लोग वापिस भी लौटे हैं लेकिन काफी परिवार अब भी ऐसे हैं जो परिजनों का इंतजार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के 110 मूल निवासियों को वापिस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इन सभी के नाम विदेश मंत्रालय को भेजे गए हैं। इसके अलावा सीएम धामी ने रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से फोन पर वार्ता भी की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भूस्खलन का वीडियो, बस की खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को यूं ही नहीं कहते प्राकृतिक स्वर्ग,भारत में पहली बार यहां मिली आर्किड की दुर्लभ प्रजाति

सीएम धामी ने खुद बताया कि उत्तराखंड वासियों की सकुशल वापसी के लिए वह प्रयासरत हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा इन मामलों में बेहद अनुभवी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की है।

मुख्यमंत्री धामी ने परिवारों की चंता को समझते हुए कहा कि एक-एक उत्तराखंड वासी को अफगानिस्तान से सकुशल वापिस लाया जाएगा। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। केंद्र सरकार लगातार अफगानिस्तान से भारतीयों को लाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: घनसाली से गायब हुई महिला एक हफ्ते बाद मुंबई में मिली, ऋषिकेश गंगा घाट पर मिला था सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती,कुछ ही दिनों में शुरू होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:लॉकडाउन ने बनाया तस्कर, 8 किलो चरस के साथ भीमताल निवासी युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: शेर मोहम्मद अब्बास, तालिबान का वो ताकतवर नेता जिसने IMA देहरादून से पूरी की है ट्रेनिंग

To Top
Ad