Nainital-Haldwani News

MBPG कॉलेज की छत पर चढ़ी अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, जानें क्या है पूरा मामला


हल्द्वानी: साल 2022 में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनावों में जीत हासिल कर एमबीपीजी कॉलेज का इतिहास रचकर छात्र संघ अध्यक्ष बनी रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमबीपीजी कॉलेज परिसर में अधिवेशन कराए जाने को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगडिया विरोध कर रही है। विरोध प्रदर्शन करते हुए वह कॉलेज की छत पर चढ़ गई है। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर कॉलेज व पुलिस प्रशासन मौजूद है और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।

रश्मि लमगड़िया समेत छासंघ ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कॉलेज में किसी भी संगठन का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में प्रभाव पड़ता है, लेकिन एबीवीपी का कार्यक्रम किया जा रहा है। पिछले दिनों छात्रसंघ ने प्राचार्य के ऑफिस के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था। फिलहाल रश्मि लमगड़िया कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन के छत पर चढ़ी है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन उन्हें नीचे उतरने की अपील कर रहा है।

Join-WhatsApp-Group
To Top