Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दीवाली से पहले आम आदमी को झटका, ऑटो का सफर अब पांच रुपये महंगा


हल्द्वानी: त्यौहारी सीज़न का आगमन नवरात्रों के बाद से ही शुरू हो गया है। इस महीने में अधिकतर लोग बाज़ार आ कर काफी खरीदारी किया करते हैं। हल्द्वानी की बाज़ारें भी आजकल स्थानीय लोगों की असंख्य भीड़ की गवाह बन रही हैं। लोग निजी वाहन या अधिकतर ऑटो रिक्शा के माध्यम से बाज़ार पहुंच रहे हैं।

ऐसे में आटो संचालकों ने हल्द्वानी की आम जनता को एक झटका दिया है। शहर के अलग अलग जगहों में आटो चालकों द्वारा किराया बढ़ा दिया गया है। बरेली रोड, रामपुर रोड व दमुवाढूंगा के इलाके के ऑटो चालकों ने इस इजाफे को अमल में लेना शुरू भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी की वजह से रोज़ाना करीब दो हजार यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। हालांकि ऑटो यूनियन ने यह दावा किया है कि किराया परिवहन विभाग की अनुमति लेने के बाद ही बढ़ाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण आटो चालकों की आय पर भी खासा असर देखने को मिला था। अब दीपावली और अनलॉक की वजह से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, जिसके कारण ऑटो चालकों को काफी राहत मिल रही है। इसके अलावा पुलिस व परिवहन विभाग भी परिवहन व कोविड सुरक्षा नियमों को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए है। क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर आटो चालकों पर जम कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। निर्धारित मानकों के तहत ही आटो चालकों ने किराया बढ़ाने की मांग की थी। मंगलपड़ाव आटो यूनियन के उपाध्यक्ष विजय सुयाल ने दी जानकारी। उन्होने बताया कि परिवहन विभाग की अनुमति मिलते ही किराया बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि बरेली रोड, रामपुर रोड व दमुवाढूंगा रोड पर चलने वाले आटो का किराया बढ़ा दिया गया है। रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा स्टेंड से प्रेम विहार, गन्ना सेंटर, बेलबाबा, महर्षि विद्या मंदिर, धान मिल और नीम का पेड़ जाने वाले ऑटो का किराया 5 रुपये बढ़ाया गया है। बरेली रोड स्थित मंगलपड़ाव ऑटो स्टैंड से गोरापड़ाव, बेरीपड़ाव, हल्दूचौड़ और लालकुआं जाने तक का किराया भी पांच रुपये बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

दमुवाढूंगा आटो यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह बिष्ट ने बताया कि ओके होटल स्टैंड से लेकर दोनहरिया, सरकार की कोठी, जमरानी कालोनी व पनचक्की तक का किराया 20 रुपये फिक्स कर दिया गया है। पहले तक किराया 10 से 20 रुपये तक था। आटो चालकों को तीन सवारियां ही बैठाने के निर्देश दिये गए हैं। ओवरलोडिंग करने वाले चालकों का चालान किया जाएगा और पुलिस व परिवहन विभाग की जो भी कार्रवाई होगी उसमें यूनियन का पूरा सहयोग रहेगा।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से परिवहन विभाग से किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कोरोना काल में लोगों का कामधाम बंद होने के कारण से ही किराया नहीं बढ़ाया गया था। अर्थव्यवस्था सुधरने पर परिवहन विभाग की सहमति से किराया बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

To Top