हल्द्वानी: पहले हुई ससुर की मौत और अब बहु की ज़िंदगी भी भगवान ने छीन ली। बेतालघाट ब्लॉक के गांव रतौड़ा की घटना स्तब्ध और दुखी कर देने वाली है। यहां पहले ससुर की मौत हुई, जिसके बाद दिल्ली में रह रहे बेटा और बहु दौड़े दौड़े गांव आए। पति के साथ गांव पहुंची बहू को अपने ससुर की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उसकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ही घर में दो लोगों की अचानक से मौत होने के कारण परिवार और गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रतौड़ा गांव के रहने वाले गोपाल सिंह की शनिवार को मौत हो गई थी। गोपाल सिंह की उम्र 61 साल थी। निधन की खबर सुनते ही रविवार की सुबह गोपाल सिंह के बेटे और बहु दिल्ली से उनके अंतिम दर्शन को जब पहंचे तो, बहु माया अचानक से सड़क पर बेहोश हो गई। जिसके बाद परिवार वालों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां जाते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र 28 के करीब बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर के युवक ने झाड़ू से भगाया बेरोजगारी को दूर, पेश की आत्ममनिर्भर बनने की मिसाल
महिला की मौत की खबर मिलते ही मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक विजय सिंह नेगी और खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट पुलिस टीम भी पहुंच गई। चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। गांव में एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में रविवार को कोसी नदी के किनारे गोपाल सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि महिला का अंतिम संस्कार आज किया जाना था। बता दें कि यशपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करते हैं और वह अपनी पत्नी माया और बेटी दीक्षा, दीपिका और बेटे अंशु के साथ रविवार को ही गांव लौटे थे, लेकिन उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: 12 महीनों मिलेगा रोजगार, सतपाल महाराज ने बताया पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को ज़रूरी