Dehradun News

कैंपटी फॉल की वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों पर कसा गया शिकंजा,केवल 50 लोगों को मिलेगी एंट्री,पढ़ें


मसूरी: कैंपटी फॉल में पर्यटकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। अब यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कम कर दी गई है। एक बार में केवल 50 सैलानी ही यहां आ सकेंगे। जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है। जिसके बाद पर्यटन कारोबार भी सांसे लेने लगा है। पर्यटकों ने गर्मी के चक्कर से देवभूमि के पर्यटन स्थलों में आना शुरू कर दिया है। लोग यहां आकर लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन साथ में खतरा भी बढ़ा रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…

दरअसल पर्यटकों का कैंपटी फॉल में नहाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कोरोना के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। लाजमी है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच शासन प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती।

इसी के मद्देनजर टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं और कहा है कि कैंपटी फॉल से पहले चेक पोस्ट की स्थापना की जाए। यहां पर कोरोना के क्रम में मुस्तैदी से चेकिंग होगी। साथ ही कैंपटी फॉल वाटर पूल में आधे-आधे घंटे के अंतराल में 50-50 पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: मसूरी कैंपटी फॉल: पर्यटकों, आपको घूमने की इजाज़त दी गई थी कोविड नियमों की धजिज्यां उड़ाने की नहीं

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस

अहम आदेशों में एक बात और साफ की गई है कि अब यहां हूटर की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे 30 मिनट का समय पूरा होते ही पहले गए पर्यटकों को वापिस आना होगा। ताकि दूसरे 50 पर्यटकों को वाटर पूल में प्रवेश का संदेश दिया जा सके।

आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो इस हेतु जिलाधिकारी ने गुरुवार को ही राजस्व और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मसूरी व नैनीताल में खासकर पर्यटकों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है। वीकेंड पर माहौल ये है कि होटलों में और सड़कों तक पर जगह नहीं बच रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…

To Top