Dehradun News

मसूरी कैंपटी फॉल: पर्यटकों, आपको घूमने की इजाज़त दी गई थी कोविड नियमों की धजिज्यां उड़ाने की नहीं

मसूरी: देश व प्रदेश हल्के हल्के कर के ज़रूर कोरोना की दूसरी लहर से निकलने की कोशिश कर रहा है। अप्रैल, मई महीने में हजारों लोगों की जानें चली गई। तब डर का जो प्रसार था वो नियमों में छूट मिलते ही अचानक से खत्म होता दिख रहा है। पर्यटन स्थलों की तस्वीरें तो यही दर्शा रही हैं।

कोरोना संक्रमण में कमी के बाद प्रशासन द्वारा सख्ती कम की गई। जिसके बाद प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल जैसे नैनीताल व मसूरी में सैलानियों का हुजूम आना शुरू हो गया। लेकिन यही हुजूम कोरोना के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाता दिख रहा है। नैनीताल मसूरी में होटल तक में रुकने की जगह नहीं है। लगातार सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा है।

हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड के मसूरी में स्थित कैंपटी फॉल से डरा देने वाली तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। जिसमें लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। लिहाजा लोग गर्मी से राहत के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं। मगर इस दौरान वह कोरोना के खतरे को भूल जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: करीब दो महीने बाद हल्द्वानी से चली चंडीगढ़ और दिल्ली की बस

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला, 23 साल का युवक संक्रमित

मसूरी के कैंपटी फॉल के वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें काफी संख्‍या में लोग नहा रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर्यटक कोरोना गाइडलाइन की धज्‍ज‍ियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। न शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और स्‍थानीय पुलिस भी इस ओर नजर नहीं आ रही है। ऐसे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी सतर्क नहीं हैं।

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर तथा महासचिव संजय अग्रवाल के मुताबिक हाल वक्त में मसूरी में होटल-गेस्ट हाउस में 60 से 70 प्रतिशत तक पर्यटकों की आमद रही लेकिन आने वाले अगले वीकेंड पर फिर से भारी संख्या में पर्यटक मसूरी आ सकते हैं। देखा जाए तो लोगों को कोरोना के खतरे को ध्यान में रखकर ही सैर करनी चाहिए। वरना तीसरी लहर और भी खतरनाक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, नैनीताल में बिजली गिरने की भी संभावना

यह भी पढ़े: फैसला:उत्तराखंड के स्कूलों में फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी लेकिन शिक्षकों को जाना होगा

यह भी पढ़े: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए चलेंगी रोडवेज बसें, मिल गई यूपी से अनुमति

यह भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे माही, भारतीय क्रिकेट को ताकत देने के लिए धन्यवाद

To Top