रामनगर: ज़िंदगी पल-पल में बदल जाती है। खुशियां चुटकियों में मातम में बदल जाती हैं। रामनगर भतरोंजखान मोटरमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए एक हादसे ने दो परिवारों को रोने पर मजबूर कर दिया। सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई। बेटी की शादी 27 अप्रैल को होनी थी। जिससे शादी होनी थी वह भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं।
हादसे कब, कहां, कैसे घट जाएं, किसी को नहीं पता। जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को 29 वर्षीय किरण रावत पुत्री कमल रावत (55) की शादी थी। जिसके लिए कमल रावत का परिवार दिल्ली से अपने पैतृक गांव धमेड़ा आ रहा था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक भीषण हादसे ने अंजाम लिया।
दरअसल जिस कार से वे लोग आ रहे थे, वह चौड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इसी दौरान घायल हुए कुछ लोग तो पहाड़ी चढ़कर ऊपर आ गए। जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना लोगों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को कड़ी मशक्कत के साथ कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दोगुना होगा वाहनों का किराया
यह भी पढ़ें: बिना कोरोना रिपोर्ट उत्तराखंड में एंट्री बंद, प्रवासियों के लिए पंजीकरण जरूरी !
बता दें कि इसी कार में वह लड़का भी था जिससे मृतक किरण रावत की शादी होने वाली थी। वह लड़का भी काफी गंभीर रूप से घायल हुआ है। राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा एसएसपी से मदद मांगी और टीम ने पहुंचकर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
घायलों के नाम
- चालक बागंबर सिंह पटवाल पुत्र निवासी कपसोली मासी।
- हेमा देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी सिनौड़ा भिकियासैंण ।
- नियति बिष्ट पुत्री भूपेंद्र सिंह सिनौड़ा गांव ।
- मंजू देवी पत्नी कमल सिंह रावत निवासी धमेड़ा बाजन भिकियासैंण।
- ललित सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कड़ाकोट बाजन।
- श्याम रावत पुत्र कमल सिंह निवासी धमेड़ा बाजन।
यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लिखा केंद्र को पत्र, ट्रेन में बनाया जाए कोविड कोच
यह भी पढ़ें: दिल्ली की तरह उत्तराखंड में आप को मिला AK, कर्नल अजय कोठियाल बने चेहरा
यह भी पढ़ें: एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें: सोमवार को उत्तराखंड में मिले 2 हजार से ज्यादा केस,कुल 90 इलाकों में लॉकडाउन