National News

स्वतंत्रता दिवस पर महबूबा मुफ्ती राष्ट्रीय ध्वज पर भड़की, कश्मीरियों को डराया गया है


नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर भी निशाना साधा। इस मौके पर पर उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो भी पोस्ट की। इस फोटो में भारतीय ध्वज के अलावा कश्मीर का पुराना झंडा भी था। आगे पढ़ें…

कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर जवाहर लाल नेहरू की फोटो को शेयर कर लिखा- जवाहर लाल नेहरू दो झंडों के बीच खड़े थे, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और जम्मू-कश्मीर राज्य ध्वज। जम्मू-कश्मीर राज्य ध्वज को 1952 में संवैधानिक रूप से अपनाया गया और 2019 में भाजपा ने अपने विभाजनकारी एजेंडे को पूरा करने के लिए बुलडोजर चलाया। अब खुद भारतीय ध्वज का हर आधारभूत मूल्य भी संकट में है। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा-जेके प्रशासन बेशर्मी से कश्मीरियों द्वारा भारतीय झंडा फहराने का दावा करता है। सच तो यह है कि उन्हें ऐसा करने की धमकी दी गई या फिर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। उन्होंने ये भी लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अक्टूबर 1947 में भारतीय ध्वज स्वीकार किया। लेकिन कुछ शर्तों और संवैधानिक गारंटी जैसे कि उनका अपना झंडा और एक अलग संविधान के इसे अपनाया था।

To Top