Nainital-Haldwani News

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 9 जनवरी को होगी परीक्षा

हल्द्वानी: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 27 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म ही भरे जाएंगे। वहीं प्रवेश परीक्षा भी एनटीए कराएगी। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं Aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा में बैठने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं।

बता दें कि सैनिक स्कूल में दाखिला कक्षा 6 और 9 में होता है। विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 में 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। विद्यार्थियों को अप्लाई करने के लिए 26 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है। वहीं परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी को होगा जो कि एनटीए द्वारा कराया जाएगा। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टी रमेश कुमार ने बताया 27 सितंबर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए है। 26 अक्तूबर तक आवेदन किए जाएंगे।

सैनिक स्कूल की कामयाबी पर एक नजर

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भवाली में 21 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। इन स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा संचालित किया जाता है। यह रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत है। स्कूल में दाखिला देने के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए परीक्षाएं होती हैं। देश के सभी सैनिक स्कूलों का लक्ष्य विद्यार्थियों को भारतीय सेना का हिस्सा बनाने का होता है। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के नाम कुछ खास कामयाबी दर्ज हैं

। स्कूल ने देश को सर्वाधिक सैन्य अधिकारी दिए हैं। इसके अलावा स्कूल को 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी भी मिली है। ये ट्रॉफी सर्वाधिक छात्रों को रक्षा सेवा में भेजने के लिए दी जाती है। पिछले साल संसद में जारी आंकड़ों के अनुसार नैनीताल जिले में स्थित घोड़ाखाल सैनिक स्कूल ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी दिए हैं। पिछले 10 साल से घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से हर साल 33.4 प्रतिशत विद्यार्थी एनडीए, नेवल एकेडमी और मिलिट्री एकेडमी को ज्वाइन करते हैं। यह आंकड़ा देश के किसी भी सैनिक स्कूल से सबसे ज्यादा है।

To Top