Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: शादी में हुई मारपीट और चली गोली, फौजी की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी


हल्द्वानी: एक शादी में हुए विवाद में एक फौजी की मौत हो गई जिसकी शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। पत्नी की हाथों की महंदी भी नहीं उतरी थी कि भगवान ने उसे जिंदगी का सबसे बड़ा दुख दे दिया। जिसने साथ वो जिंदगी जीनें का ख्वाब देख रही थी वो केवल 10 दिन उसके साथ रह सका।

डेंटल इंप्‍लांट पर हल्द्वानी प्रकाश डेंटल की टिप्स

पहाड़पानी में मजुली गांव निवासी खीम सिंह का छोटा बेटा 26 वर्षीय जगत सिंह कश्मीर में सेना में तैनात था। उसकी शादी बीते 27 अप्रैल को शहरफाटक (अल्मोड़ा) के ग्रामसभा डोल में रहने वाले त्रिलोक सिंह फर्त्याल की बेटी दीपिका उर्फ खुशी के साथ उसकी शादी हुई थी। फौजी जगत सिंह बीती रात अपने पडोस की किसी शादी के समारोह में हल्द्वानी के धारी ब्लाक के एक गांव में आए थे। सेना के जवान जगत सिंह को डांस के दौरान हुए विवाद के बाद गांव के ही युवक गोपाल सिंह ने लात-घूंसों से हमलाकर मार डाला। विवाद इतना बढ़ गया था कि शादी में गोलियां भी चल गई।मारपीट में गोली चलने से आर्मी के जवान की मौत हो गई है। जवान इन दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। हाल ही में उसकी शादी हुई है।

Join-WhatsApp-Group

jagat singh

पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्ट मार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।बताया जाता है कि बीती रात्रि वह पहाड़पानी के मंजूली गांव में एक विवाह समारोह में गया था। इसी दौरान उसकी क्षेत्र के गोपाल पुत्र पूरन के साथ झड़प, गाली गलौच व मारपीट हो गई।

हल्द्वानी के डॉक्टर पांडे होम्योपैथिक इलाज करेंगे साइनस को दूर

आरोपी गोपाल सिंह पुलिस के कब्जे से बाहर है।उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। देर शाम हल्द्वानी से लौटे जवान के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

jagat singh murdered in marriage

एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि मृतक जगत सिंह के पिता खीम सिंह ने आरोपी गोपाल सिंह के खिलाफ धारी तहसील में आईपीसी धारा 302 हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शादी के 10 दिन के भीतर ही सुहाग उजड़ जाने से दीपिका बदहवास है और बार-बार बेसुध हो रही है। फौजी की मां का भी बुरा हाल है।

 

news source-amaruajala

To Top