हल्द्वानी: आईपीएल-15 की शुरुआत हो गई है। पहले हफ्ते में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है। इस लिस्ट में सबसे आगे लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी हैं। बडोनी ने पहले मैच में जहां अर्धशतक जमाया तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 9 गेंदों पर 19 रन की पारी खेल कर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। दोनों मुकाबले में परिस्थितियां अलग थीं और युवा बडोनी ने खुद को उसके हिसाब से ढाल दिया। उनकी बल्लेबाजी में फैंस को संयम के साथ ताबड़तोड़ अंदाज भी दिख रहा है। उत्तराखंड टिहरी के मूल निवासी आयुष को कप्तान केएल राहुल पहले मैच के बाद बेबी एबी कह चुके हैं। करियर की शुरुआत में आयुष की तुलना एबीडिविलिर्स से होने लगी जो उन्हें सभी खिलाड़ियों से अलग कर रही है।
आईपीएल शुरू होने के दौरान किसी ने सोचा नहीं था कि स्टार खिलाड़ियों से भरी लखनऊ आयुष को मौका देगी लेकिन उन्होंने अभ्यास मैचों में दो फिफ्टी जमाई। यह फॉर्म उन्होंने आगे जारी रखा और दो मुकाबले में अपनी प्रतिभा का परिचय सभी को दिया है। आयुष कहते हैं कि उन्हें टीम ने भूमिका के बारे में बताया है। वह इसकों लेकर काफी फोक्सड है। उन्हें किस तरह की बल्लेबाजी करनी है, यह कोई नहीं बताता है। मैं अपना नेचुरल गेम खेलने की कोशिश करता हूं। टीम के लिए योगदान देना हमेशा सुखद अनुभव देता है।