Dehradun News

कोरोना वायरस के बीच उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की एंट्री,मृत पक्षियों के सैंपलों की जांच में हुई पुष्टि


देहरादून: कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तराखंड में सोमवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। देहरादून और कोटद्वार कुछ वक्त पहले क्षेत्र में मृत पक्षी मिले थे। बर्ड फ्लू के खौफ के बीच उनके सैंपल जांच के लिए भेजे ते और वह पॉजिटिव आए हैं। राज्य में बर्ड फ्लू के मामलों के सामने आने के बाद वन विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई पक्षी मृत मिलता है तो वह उसे ना तो छुएं और ना ही दफन करें। इस बारे में विभाग को जानकारी दें। राज्य में अब तक 700 पक्षी मृत पाए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

प्रमुख सचिव वन आनंद वर्द्धन की ओर से प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा हेतु पशु पालन विभाग दिशा-निर्देश जारी करेगा। प्रदेश के स्तर पर अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल वन संरक्षकों हर दिन शाम छह बजे तक नोडल अधिकारी को जानकारी दी जाएगी।

वनमंत्री हरक सिंह ने वन विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर नोडल अधिकारी घोषित किए जाएं। इसके साथ ही लोग सूचना दे पाएं उसके लिए हर जिले में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की गाइडलाइन जारी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बहादुर बेटी, बच्चे का अपहरण कर रहे बदमाशों से भिड़ गई 10 साल की अग्रिमा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वैक्सीनेशन के लिए तैयार, राज्य भर में बनाए गए हैं 400 बूथ, हल्द्वानी भी लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचने वाली पर्यटक इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे मगरमच्छों का दीदार,सफारी होगी शुरू

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर पुलिस कार्यालय से कोविड-19 का डाटा चोरी,महकमे में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: रामनगर में संदिग्ध परिस्थिति में महिला को लगी गोली,हल्द्वानी से मुरादाबाद रेफर

To Top