Uttarakhand News

उत्तराखंड में बर्ड-वॉचिंग ज़ोन बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार, पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ


Source :- Youtube

हल्द्वानी: प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को लेकर सरकार और अनेकों विभाग काफी सक्रिय हैं। अलग अलग जगहों पर सैलानियों के लिए सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। पर्यटकों को मनोरंजन के लिए पर्याप्त साधन देना राज्य सरकार और पर्यटन विभागों समेत अन्य सभी अहम विभागों की पहली प्राथमिकता बन गई है। बेहतर बात यह है कि मनोरंजन के साधन पैदा करते करते स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी पैदा होंगे।

अब हरिपुरा और बौर जलाशय को नए सिरे से बर्ड वॉचिंग के लिए तैयार किया जाएगा। इस बात की पुष्टि वन विभाग द्वारा की गई है। आपको बता दें कि गूलरभोज स्थित हरिपुरा और बौर जलाशय के पास अच्छी तादाद में विदेशी प्रवासी पक्षी मौजूद हैं। इनकी गिनती का काम शुरू हो चुका है जो कि मंगलवार तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही वन विभाग द्वारा इस एरिया को बर्ड वॉचिंग ज़ोन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जो कि मुख्यालय को भेजा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: वेतन नहीं मिला तो हड़ताल पर जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी, यात्रियों को होगी परेशानी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में जल्द दूर होगी पानी की समस्या, विभाग ने मांगी जनता से मदद

अगर यह प्रस्तावित योजना ज़मीन पर उतरती है तो जितना फायदा यहां आने वाले पर्यटकों को होगा उतना ही फायदा स्थानीय लोगों को भी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टूरिस्ट स्थल विकसित होने के साथ लोगों के लिए रोजगार के मौके भी पैदा होंगे।

तराई केंद्रीय डिवीज़न की डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने जानकारी दी और बताया कि पिछले साल पक्षियों की गणना की गई थी। पिछले साल जनवरी में यहां करीब 35 प्रजातियां नज़र आई थी। अब फिर तीन से पांच जनवरी तक वनकर्मी और पक्षी विशेषज्ञ गणना में जुटे हैं।

यह भी पढ़े: सिसोदिया: उत्तराखंड में AAP मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, केजरीवाल जल्द उठाएंगे पर्दा

यह भी पढ़े: शर्मनाक आंकड़े,देवभूमि में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां,हर साल 200 से ज़्यादा दुष्कर्म के मामले

यह भी पढ़ें: जनवरी के आखिर में उत्तराखंड पहुंच सकती है कोरोना वैक्सीन, दो लाख लोगों की सूची तैयार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के डॉक्टर लाल पैथ लैब में नहीं होगी कोरोना जांच, DM ने रद्द किया लाइसेंस

To Top