देहरादून:उत्तराखंड राज्यसभा सीट से बीजेपी के जुझारू कार्यकर्ता नरेश बंसल को निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उनके अलावा किसी ने नामकंन नहीं किया था। सोमवार को नामवापसी की तिथि थी। निर्धारित समय गुजरने के बाद ठीक चार बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्वाचन की घोषणा की। बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण किया। बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर
अब राज बब्बर की जगह नरेश बंसल सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाजपा के पास विधानसभा में 57 विधायक है और इसे देखते हुए पहले ही माना जा रहा था नरेश बंसल के खिलाफ शायद ही कोई खड़ा हो और ऐसा ही हुआ। अब राज बब्बर की जगह नरेश बंसल सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमवार को नाम वापसी का दिन था। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित था।
यह भी पढ़ें: 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने 31 वर्षीय अपनी किरायेदार महिला से रचाई शादी
यह भी पढ़ें: नैनीताल की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद, देशभर में पहचान बनाने को तैयार
वक्त गुजरने के बाद रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने भाजपा प्रत्याशी बंसल के निर्वाचन की घोषणा की और उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद थे। जीत के बाद सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उत्तराखंड के मुद्दों को राज्यसभा में प्रमुखता से उठाएंगे।