Uttarakhand News

75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने 31 वर्षीय अपनी किरायेदार महिला से रचाई शादी

फरीदपुर: बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय शिक्षक ने 31 वर्षीय महिला से विवाह करके चौंका दिया है। यह मामला फरीदपुर का है। जहां एक बुजुर्ग ने अपनी किरायेदार से विवाह रचा लिया। जानकारी के अनुसार महिला के पति का निधन हो गया था। उसके बाद वह आर्थिक तंगी से जूझते हुए तीन बच्चों को पाल पोसने में असमर्थ साबित हो रही थी। असहाय महिला को अकेले रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक ने सहारा दिया। बुजुर्ग शिक्षक की इच्छा पर महिला ने आर्य समाज मंदिर फरीदपुर में शादी कर ली। सेवानिवृत्त शिक्षक का कहना है की हार्ट के मरीज हैं। बीमारी में कामिनी साथ देगी। जबकि कामिनी का कहना है कि मोतीलाल राठौर का सहारा मिलकर वह अपने बच्चों को पाल पोस सकेगी।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: युवक ने अन्य लड़की से की शादी तो प्रेमिका ने पेट्रोल डालकर की खुदखुशी

यह भी पढ़े:पार्षद हत्याकांड का हुआ खुलासा,पूर्व सभासद ने चार लाख की दी थी सुपारी, एक गिरफ्तार

बता दें कि मोतीलाल राठौर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। वह बरेली के पुराना शहर जगतपुर के निवासी है। 15 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होकर अपने घर में रहने लगे। जिसके बाद वर्ष 2017 को मोतीलाल की पत्नी का निधन हो गया। उन्होंने अपनी तीनों बेटियों की शादी कर दी। जिसके बाद वह ससुराल चली गई। सेवानिवृत्त शिक्षक घर में अकेले रह गए। इसी दौरान 27 वर्षीय कामिनी अपने पति के साथ मोतीलाल राठौर के घर में किराए पर रहने लगे । कामनी का पति एक निजी डॉक्टर के यहां कंपाउंडर के पद पर काम करते थे। जिसका वर्ष 2019 को मौत हो गई। पति की मौत के बाद कामिनी आर्थिक तंगी से जूझने लगी।

जिसके बाद मोतीलाल राठौर ने उसे सहारा देना शुरू कर दिया। कामिनी और मोती लाल राठौर ने अपना जीवन बिताने के लिए परिणय सूत्र में बनने का फैसला लिया। 19 अक्टूबर को सेवानिवृत्त शिक्षक मोतीलाल राठौर ने फरीदपुर के आर्य समाज मंदिर में कामिनी से शादी की। परिणय सूत्र में बंधने के बाद मोतीलाल राठौर अपनी पत्नी कामिनी के साथ फरीदपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्रा की देखरेख में शादी रजिस्टर्ड कराने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन किया। दंपत्ति का पक्ष सुनने के बाद सब रजिस्टार ने दोनों की शादी रजिस्टर्ड की। दंपत्ति ने बताया कि आगे की जिंदगी दोनों मिलकर पूरी करेंगे।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड:बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा: व्यवसाई का हत्यारा निकला पड़ोसी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:आपके पास देश की सेवा करने का मौका, रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी भर्ती

To Top