Election Talks

गंभीर का टिकट काटकर शमी को टिकट दे सकती है भाजपा


Loksabha Election 2024 Update: Md. Shami To Be in BJP Next Candidate List:

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शामी को भाजपा 2024 के चुनावी रण में उतार सकती है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार शमी को पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से टिकट दिया जा सकता है। हालांकि भाजपा ने अंतिम निर्णय मोहम्मद शामी पर छोड़ा है। आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव की पहली सूची आने से कुछ समय पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और भाजपा से सांसद रहे गौतम गंभीर ने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था की भाजपा यह चुनाव कद्दावर नेताओं और राजनीति में प्रवेश कर चुके कलाकारों के साथ ही लड़ेगी क्रिकेटरों को टिकट नहीं दिया जाएगा लेकिन मोहम्मद शामी को टिकट दिए जाने की खबर ने दोबारा सियासी पारा चढ़ा दिया है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में शामी ने केवल 7 मैच खेले थे और उन सात मैचों में 24 विकेट अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम के खाते में जोड़े थे। शामी ने वर्ल्डकप सेमीफइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ केवल 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का वनडे वर्ल्डकप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वर्ल्डकप का फाइनल मैच देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मैच ख़त्म हो जाने के बाद जब भारतीय टीम से ड्रेसिंग रूम में भेंट की तो उन्होंने शामी को गले लगाकर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना भी की थी। इसके बाद उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पैतृक गांव अमरोहा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की थी।

अभी इंजरी के कारण क्रिकेट से छुट्टी पर चल रहे मोहम्मद शामी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से जल्द ठीक होने की कामना भी की है। अगर शामी पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए सबसे अहम् मुद्दा होगा संदेशखाली में हो रहा महिला अत्याचार और महिलाओं का साथ अमानवीय दुष्कर्म। हालांकि संदेशखाली को लेकर राजनीति काफी सक्रिय है और कोई भी राजनीतिक दल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता द्वारा किए गए दुस्साहस के लिए माफ़ी देने को तैयार नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में बंगाल की टीम से रणजी खेलने वाले मोहम्मद शामी जो अभी भी अपना घरेलु क्रिकेट बंगाल की टीम से खेलते हैं और सर्वाधिक अल्पसंख्यक वोटों वाली सीट बशीरहाट से चुनाव लड़ते हैं तो टीएमसी के शासन में अपनी इज़्ज़त और अस्मिता के साथ समझौता कर जीने को मजबूर जनता परिवर्तन के रूप में उन्हें चुन सकती है।

To Top