Nainital-Haldwani News

नैनीताल जा रही कार पर गिरा बोल्डर, हरियाणा निवासी पर्यटक की मौत


नैनीताल: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इस कारण से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। रानीबाग पुल को भी इसी वजह से बंद किया हुआ है। वहीं एक बुरी खबर नैनीताल से सामने आ रही है। नैनीताल घूमने के लिए आ रहे पर्यटक की कार पर बोल्डर गिर गया। कार में पति-पत्नी सवार थे।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Join-WhatsApp-Group

घटना मंगलवार को कालाढूंगी मार्ग पर नैनीताल से करीब 15 किमी दूर बजून में बुड्ढा पहाड़ के पास की है। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी हनुमान तलवार के रूप में हुई है। वहीं पत्नी का नाम मीना तलवार है जो गंभीर रूप से घायल हैं। कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

To Top