Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी-भीमताल रोड: सुसाइड प्वाइंट के पास खाई में पलटी कार, एक की दर्दनाक मौत, तीन घायल

हल्द्वानी-भीमताल रोड: सुसाइड प्वाइंट के पास खाई में पलटी कार, एक की दर्दनाक मौत, तीन घायल

भीमताल: अधिकतर सड़क हादसों में रातों की काफी भागीदारी रहती है। रातें ही कई परिवारों को उजाड़ कर रख देती हैं। हल्द्वानी भीमताल रोड के सुसाइड पॉइंट के पास देर रात एक भीषण हादसे ने अंजाम लिया। एक कार जिसमें चार लोग बैठे थे, खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया मगर चार में से एक ने रास्ते में ही दुनिया से विदा ले ली।

दरअसल पहाड़ों का रास्ता रात के लिहाज से कठिन माना जाता है। कई बार खाई में गाड़ियों के समाने की खबरें सामने आती हैं। इस बार ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे के पास एक कार हल्द्वानी-भीमताल रोड पर सुसाइड प्वांट के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Join-WhatsApp-Group

कार में सवार लोग

1.ललित मोहन जोशी पुत्र श्री श्रीकृष्ण जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी नगला पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर

2. हरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल

3. नंदा बल्लभ भट्ट पुत्र श्री माधवानंद भट्ट उम्र 53 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल

4. गणेश दत्त भट्ट पुत्र श्री टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब Half मास्क पहनने वालों का कटेगा फुल चालान

यह भी पढ़ें: वीडियो कांफ्रेंस खत्म, सीएम रावत ने जिलाधिकारियों दी अहम जिम्मेदारी, पढ़ें

कार के खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी राहगीरों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा अपनी पूरी टीम के साथ घटना की जगह पर पहुंचे और वहां पहुंचकर खाई में फंसे लोगों को निकालने का रेस्क्यू टास्क शुरू किया गया।

कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद चारों घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस 108 द्वारा सीएचसी भेजा गया। चार में से दो घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए भेजा गया। जिसमें से गंभीर रूप से घायल गणेश दत्त भट्ट पुत्र श्री टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए की घोषणा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महामारी ने हल्की कर दी ट्रेनों की गति,एक महीने में रेलवे के लाखों टिकट रद्द

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अनुज रावत ने की नैनीताल पुलिस की मदद,एक लाख रुपए की फेस शील्ड बांटी

To Top