National News

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू,फेस मास्क पहनना जरूरी होगा


cbse students with 75 percent attendance/haldwanilive

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर डेटशीट जारी की। उन्होंने छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने लिखा, “डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। आपको शुभकामनाएं।” छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगी। परीक्षा ऑफलाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस भी 30 फीसदी कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो वह प्रक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे।

Join-WhatsApp-Group

परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, एग्जाम में फेस मास्क पहनना जरूरी होगा इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्कूल बंद हो गए थे। कई परीक्षाएं स्थगित की गई थी। कोरोना वायरस के चलते सत्र शुरू करने में भी देरी हुई और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई चल रही थी। कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ तो राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया। उत्तराखंड में 8 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं।

To Top