रुद्रपुर: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इसके पीछे का मुख्य कारण लोगों द्वारा लापरवाही करते हुए ट्रैफिक नियमों को तोड़ना है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब प्लान बनाया गया है। जान कर या अंजाने में नियम तोड़ने पर आप पुलिस से बच नहीं सकेंगे। भाग भी गए तो चालान आपका घर ढूंढता हुआ पहुंच जाएगा।
दरअसल दो साल पहले बने उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के जरिये सड़क पर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तीन सवारी और ओवरहाइट वाले वाहनों का कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर अपलोड कर सकेगा। नियम तोड़ने पर आप बेधड़क घर पहुंच जाएंगे लेकिन पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर आपका पता निकाल घर पर चालान भेज देगी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…
बहरहाल अब इस एप का प्रचार-प्रसार कर पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा। लाजमी है कि अगर लोग नियम तोड़ने वालों के चालान करवाएंगे तो साफ है कि वे एक तरीके से उसकी मदद कर रहे होंगे। चालान होने के बाद कुछ हद तक व्यक्ति नियमों से खिलवाड़ नहीं करेगा और उसकी जान जोखिम में भी नहीं आएगी।
ऊधमसिंहनगर यातायात सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के मुताबिक यातायात सुधारने हेतु जनता का साथ सबसे अहम है। अगर जनता द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो खींचकर उत्तराखंड ट्रैफिक आइ एप पर अपलोड किए जाते हैं तो पुलिस और यातायात पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर चालक की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…