देहरादून: प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। एक बड़ा कदम उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में रहने का भी लिया है। जानकार बताते हैं कि कई पूर्व सीएम ने न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहने से इंकार किया है। इसके पीछे ये अंधविश्वास है कि यहां जो रहता है उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाता।
सीएम बने खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने इसी आवास में रहने का मन बनाया है। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की घोषणा के अनुरूप अब इसे कोविड केयर सेंटर नहीं बनाया जाएगा। गुरुवार को सीएम धामी ने पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया और कार्यालय से कुछ फाइलें भी निपटाई।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व पहाड़ों को मिल रही घटिया चीनी, विभाग ने अब तक 86 कुंतल काली चीनी पकड़ी
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए निर्देश, स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी, जानें क्यों…
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी से पहले पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत न्यू कैंट रोड स्थित आवास में नहीं रहे थे। उन्होंने यहां के बजाय सेफ हाउस से ही कामकाज किया और जीएमएस रोड स्थित निजी आवास पर ही रहे। बताते हैं कि कई पूर्व सीएम यहां रहने से इंकार कर चुके हैं।
दरअसल सीएम आवास को लेकर एक अंधविश्वास भी बना हुआ है। वो ये कि जो मुख्यमंत्री वहां रहा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। हालांकि तीरथ सिंह रावत की कुर्सी तो यहां ना रहने पर भी चली गई।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे पर बनाए गए डेंजर जोन, हर पल तैनात रहेगी एंबुलेंस
इससे पूर्व हरीश रावत ने सीएम रहते हुए मुख्यमंत्री आवास में जाने से परहेज किया था। देखा जाए तो उनकी कुर्सी पर भी काफी हलचल रही। बाद में विधानसभा चुनाव में वह किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विस से चुनाव हार गए। लेकिन इस आवास रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुर्सी जरूर छोड़नी पड़ी।
बहरहाल अब मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री के लिए तैयार हो रहा है। सीएम धामी ने आवास में ही रहने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री धामी आवास में शिफ्ट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरकी पैड़ी में हुक्का पी रहे युवकों की तीर्थ पुरोहितों ने कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें: 100 दिन बाद उत्तराखंड में आई हैप्पी न्यूज, कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं…