देहरादून: मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। सीएम धामी के चाहने वाले फेसबुक व ट्विटर पर बढ़ने में लगे हुए हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों में सीएम धामी के फेसबुक पर 32 हजार, ट्विटर पर पांच गुना फॉलोवर्स बढ़े हैं।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शनिवार को खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें और सबसे युवा सीएम बन गए। धामी के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या नौ हज़ार से बढ़कर मंगलवार को 43200 हो गई। फेसबुक पर 3 लाख 50 हज़ार से बढ़कर ये संख्या 3 लाख 82 हजार से ऊपर हो गई।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें
सीएम बने पुष्कर सिंह धामी सोशल मीडिया पर हमेशा से एक्टिव रहे मगर पद संभालने के बाद उनके चाहने वालों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर केंद्रीय हाईकमान का आभार जनता के लिए घोषणाओं, उन्हें विकास एवं रोजगार संबंधी आश्वासन, वरिष्ठ नेताओं से मिलने की पोस्ट की हैं।
सीएम और मंत्रियों के समर्थकों का विवरण
नाम – फेसबुक ट्वीटर
सीएम पुष्कर सिंह धामी – 382320 43200
पूर्व सीएम हरीश रावत – 900732 370000
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत – 1502914 289000
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत – 437905 101000
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह – 126903 23600
मंत्री सतपाल महाराज – 150577 35500
मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत – 6600 1702
मंत्री डॉ. सुबोध उनियाल – 66661 2078
मंत्री बंशीधर भगत – 70962 7912
मंत्री यशपाल आर्य – 21338 505
मंत्री बिशन सिंह चुफाल – 6781 78
मंत्री अरविंद पांडेय – 88636 17400
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!
सोशल मीडिया में सांसदों के समर्थकों का ब्योरा
सांसदों के नाम – फेसबुक ट्विटर
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी – 96022 46900
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल – 85816 1427
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक – 1435824 1400000
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत – 437905 101000
नैनीताल सांसद अजय भट्ट – 50269 20000
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह – 906 2489
अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा – 46113 22700
(आंकड़े छह जुलाई को दोपहर दो से शाम चार बजे तक)
यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव