Rajasthan

विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने दिया बयान, क्या सब कुछ ठीक हो गया है !


नई दिल्ली: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट भले ही एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हों लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत है इसको लेकर भी दोनों ही गुट लगातार बयान दे रहे हैं। हालांकि मजबूत प्रबंधन की बात कही जारही है।

सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट श्रीगंगानगर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां एकजुटा बनाए रखने की तरफ इशारा किया और कहा कि सही तालमेल रहा था तो कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचेगी। सही तालमेल पर जब मीडिया कर्मियों ने स्पष्ट जवाब मांगा तो वह मुस्कुराने लगे। सचिन पायलन ने कहा कि आलाकमान को चुनाव के लिए उन्होंने कुछ सुझाव दिए हैं। अगर उनपर मंथन कर जल्द फैसला लिया जाता है तो कांग्रेस को चुनावों में मजबूती मिलेगी।

Join-WhatsApp-Group

सचिन पायलट ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है लेकिन आज वहां पर ईडी की छापेमारी हो रही है। फरवरी के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोसा आ रहे हैं वही ओवैसी भी टोंक पहुंच रहे हैं। ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा को भी पता है कि कांग्रेस की स्थिति राजस्थान में मजबूत है।

To Top