National News

एक तरफ अनशन दूसरी ओर रेस्ट्र में छोले खाकर पेट पूजा कर रहे है कांग्रेसी


नई दिल्ली: एक बार फिर राजनीति का गंदा चेहरा सामने आया है। ऐसी राजनीति जो एक वर्ग के लोगों को झूठा सहारा दे रही है। सरकार के खिलाफ दलितों पर कथित अत्याचारों के आरोप लगाते हुए  कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास रख रही है। खास बात ये है कि कांग्रेस इस उपहास की मदद से भाजपा को टार्गेट कर रहे है और इस मोर्चे की कमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर है। वो इस उपवास का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन ये केवल दिखावा है ये हम नहीं सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है कांग्रेस नेताओं की है जो  छोले-भटूरे खाते हुए दिख रहे है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे है।

 बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद राजघाट पर उपवास पर बैठे हैं लेकिन फोटो ने उनकी पूरी टीम के इरादे सामने पेश किए है। ये फोटो भाजपा नेता हरीश खुराना द्वारा पोस्ट की गई है जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खा रहे हैं।  हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं। फोटों के सामने आने के बाद मीडियो को सफाई देते हुए अरविंदर सिंह लवली ने सफाई देते हुए कहा कि यह तस्वीर आज सुबह आठ बजे की है। अरविंदर सिंह ने यह माना कि वह सुबह में नाश्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है। ये एक सांकेतिक उपवास था, पूरे दिन का नहीं था। ये उपवास सुबह 10.30 बजे के बाद शुरू होना था, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लवली ने कहा कि के बीजेपी के लोग देश चलाने की बजाए, हमारे खाने पर ध्यान दे रहे हैं।

फोटो के सामने आने के बाद हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेता लोगों के अनशन में शामिल होने को कह रहे है और खुद पेट भर रहे हैं।  खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं। सही बेवकूफ बनाते हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हरीश खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उपवास या उपहास। 3 घंटे भी बिना खाए नहीं रह पाए। फोटो ट्वीट होने के बाद ये लगातार शेयर की जा रही है।

Join-WhatsApp-Group
To Top