Uttarakhand News

उत्तराखंड में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए


हल्द्वानी:राज्य में एक बार फिर रिकॉर्ड मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 8165 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस के 2903 केस सामने आए हैं जबकि 64 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को देहरादून में 610 हरिद्वार में 465 नैनीताल में 256 पौड़ी में 297, टिहरी में 281 और ऊधम सिंह नगर में 183 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही चमोली में 160 अल्मोड़ा में 221 चंपावत में 89 बागेश्वर में 40 पिथौरागढ़ में 112 और उत्तरकाशी में 58 मामले सामने आए हैं। लगातार ठीक हो रहे मरीजों की संख्या लोगों को सकारात्मक दिशा की ओर ले जा रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने पर ही इस महामारी को हराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए की घोषणा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महामारी ने हल्की कर दी ट्रेनों की गति,एक महीने में रेलवे के लाखों टिकट रद्द

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अनुज रावत ने की नैनीताल पुलिस की मदद,एक लाख रुपए की फेस शील्ड बांटी

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कैबिनेट मंत्री का युवाओं को तोहफा,जारी किए इंजीनियरों की भर्ती के निर्देश

To Top