Sports News

CAU ने मनीष झा को पुरुष सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

CAU ने मनीष झा को पुरुष सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड नए सीजन की तैयारियों में जुट गया है। जिला इकाइयों को ट्रायल्स कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसी बीच संघ ने मनीष झा को पुरुष सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। मनीष झा पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज और मणिपुर क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

मनीष झा 2020-21 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का फिल्डिंग कोच भी नियुक्त किए गए थे लेकिन वह उत्तराखंड टीम से जुड़े रहने के वजह से वहां काम नहीं कर पाए। मनीष झा बीसीसीआई के लेवल टू कोच हैं। वह लंबे वक्त से कोचिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं और सीएयू को उम्मीद है कि टीम को इससे फायदा होगा।

Join-WhatsApp-Group

सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 बॉयज, वूमेन्स सीनियर व अंडर-23 और वूमेन्स अंडर-19 टीम के लिए भी कोच नियुक्त किया गया है। यह सभी फैसले सीएयू की क्रिकेट एडवायजरी कमेटी की बैठक में लिए गए। एडवायजरी कमेटी ने पी कृष्ण कुमार को अंडर-19 (बॉयज), संजय पांडे को वूमेन्स सीनियर व अंडर-23 और अनग्धा देशपांडे को वूमेंस अंडर-19 टीम का हेड कोच बनाया है।

इसके अलावा समिति ने हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने पर भी सहमति दी। सीएसी ने पुरुष वर्ग में 10 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कैंप को भी मंजूरी दी। यह कैंप बीसीसीआई के लेवल-3 कोच सितांसु कोटक की देखरेख में होगा, जो अभी इंडिया ए टीम के कोच हैं। यह शिविर तनुष क्रिकेट एकेडमी में 25 जुलाई से 10 दिनों के लिए आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें: जरूरी खबर, एक सिंतबर से शुरू होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मांगे भू-कानून,नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बड़ा हादसा, गौला नदी में डूबे दो भाई

यह भी पढ़ें: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड की जनता के पास हैं केवल दो विकल्प

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हज़ारों युवाओं के साथ धोखा, सरकारी भर्ती का भर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा अपडेट, ऋषभ पंत ने कोरोना वायरस को दी मात

To Top