Nainital-Haldwani News

नशे की गिरफ्त में कुमाऊं, हल्द्वानी में 51 लाख की स्मैक और रुद्रपुर में 1 करोड़ का गांजा पकड़ा गया

हल्द्वानी: रविवार को डीआइजी नीलेश आनन्द भरणे ने स्मैक तस्करी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्मैक तस्करी करते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एक फरार है। दोनों आरोपियों के पास से 512 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। डीआइजी भरणे ने कहा कि बेलबाबा के पास पुलिस को मुखबिर की सूचना की वजह से सफलता मिली। चैकिंग के दौरान दो युवक कार से उतरकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की सारिक अली पुत्र मंजूर अली बरेली यूपी और शहीद पुत्र रुमाल शाह निवासी टनकपुर रोड बनभूलपुरा के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि वह बरेली से खरीदकर हल्द्वानी शहर के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे। स्मैक की कीमत 51 लाख बताई गई है। एसएसपी पंकज भट्ट के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभी तक सतानब्बे लाख की स्मैक पकड़ी का चुकी है।

ऊधमसिंह नगर में 100 किलो गांजा पकड़ा गया

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के पर्वेक्षण में एस०ओ०जी० उ0सिंह नगर की टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान RFC गोदाम के पास चौकी क्षेत्र रम्पुरा में सघन चेकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग RFC गोदाम के बाहर आँचल पशु निर्माणशाला के ठीक सामने वाहन XUV 500 –DL-8CCB-4444 में अभियुक्तगण

दीपक गाईन पुत्र ज्ञानेन्द्र गाईन निवासी शिवनगर ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर

तारक गाईन पुत्र अन्नत गाईन निवासी अमृतनगर दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर

राकेश कुमार मण्डल पुत्र महेन्द्र मण्डल निवासी रविन्द्रनगर ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर

राजेश मण्डल पुत्र रंजीत मंडल निवासी वैकुण्ठपुर न0-6 शक्तिफार्म सितारगंज ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया।

वाहन XUV 500 की तलाशी लेने पर वाहन XUV 500 के अन्दर सीटों के नीचे अलग से एक केबिन बनाकर नटबोल्ट लगाकर केबिन के अन्दर कुल 36 पैकेट अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर परवेज अली क्षेत्राधिकारी आँपरेशन ऊधमसिंहनगर के समक्ष बरामदा अवैध गांजे के 36 पैकेटों को तोलने पर उनका वजन 100.525 किलोग्राम ( लगभग 01 कुन्तल) आया।

तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह भूरारानी निवासी राजेश शाहनी उर्फ पेन्टर का गांजा बेचते थे फिर हमने अपना काम शुरु कर दिया और अब खुद उड़ीसा के मलकान गिरी नामक स्थान से खुद कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा खरीदकर लाकर यहाँ रुद्रपुर, ट्राजिट कैम्प, दिनेशपुर, गदरपुर, हल्द्वानी आदि स्थानों पर ऊचे दामों पर बेचते है।

अभियुक्त दीपक गाईन द्वारा वाहन XUV 500-DL-8CCB-444 को इसी अवैध गाँजा तस्करी से कमाये पैसों से खरीदी गया है। अभियुक्तगणों से बरामदा XUV के अतिरिक्त तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 36 पैकेटों में 100.525 किलोग्राम (लगभग 01 कुन्तल) अवैध गांजा ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोङ रुपये) है। व 04अदद मोबाइल फोन, 06 हजार रुपये नगद, पेनकार्ड, डीएल, पहचान पत्र, एटीएम आदि बरामद हुए है। गिरफ्तार चारों अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना- रुद्रपुर में एसओजी प्रभारी की ओर से FIR NO-10/22 धारा-8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एस०ओ०जी० टीम को 10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

To Top
Ad