Uttarakhand News

विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं मनीष सिसोदिया


देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में अभी से जुट गई है। वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुछ दिन पहले कुमाऊं दौरे पर पहुंचे थे और अब वह गढ़वाल मंडल के दौरे पर आएंगे। वह 18 को हरिद्वार और 19 दिसंबर को देहरादून में रहेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होगें। देहरादून पहुंचने के बाद वह आप की शिक्षा नीति और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे।

इस बारे में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बुधवार को बताया कि हल्द्वानी में मनीष सिसोदिया का निजी दौरा कामयाब रहा था। शहर में लोगों ने उन्हें खूब समर्थन दिया। जनता के समर्थन को देखते हुए और कार्यकर्ताओं के उत्साह को बरकरार रखने के लिए मनीष सिसोदिया हरिद्वार और देहरादून के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। बता दें कि उत्तराखंड में आप की ओर से सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

दिनेश मोहनिया ने बताया कि 18 दिसंबर को मनीष सिसोदिया दिल्ली से सड़क मार्ग से नारसन बॉर्डर पहुंचेंगे। इसके बाद नारसन से सडक मार्ग से रुड़की होते हुए हरिद्वार आएंगे। जहां वह शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। 19 दिसंबर को सुबह नौ बजे सड़क मार्ग से हरिद्वार से देहरादून के लिए जाएंगे। देहरादून में सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

देहरादून के होटल पैसिफिक में उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से आए 250 स्कूल के प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां आप की शिक्षा नीति व आप की विचारधारा के बारे में बताएंगे। दिल्ली में तीन बार सत्ता हासिल करने के बाद उत्तराखंड में आप पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है। हल्द्वानी में मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जनता का प्यार मिला तो उनकी पार्टी यहां भी दिल्ली की तरह बहुमत हासिल करेगी। लेकिन अभी तक आप के बड़े नेताओं का दौरा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ही रहा है। पहाड़ी जिलों में दौरे के बाद उन्हें आने वाली चुनौती के बारे में पता चल पाएगा, जिससे वह अभी काफी दूर हैं।

To Top