Haldwani : Dikshanshu Negi: England: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने राज्य का नाम इंग्लैंड़ में रौशन किया है। 2023 में इंग्लैंड प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा बनें दीक्षांशु ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले साल Devon Cricket लीग में दीक्षांशु नेगी की टीम Sandford Cricket CLUB चैंपियन बनीं थी। इस साल 2024 में दीक्षांशु का करार ग्रेटर मैनचेस्टर क्रिकेट लीग डिवीजन-2 के लिए Royton Cricket Club के साथ हुआ है। दीक्षांशु भले ही नई टीम के साथ जुड़े हों लेकिन प्रदर्शन पिछले वर्ष जैसा ही है। इस बार भी उनकी टीम 1st XI Championship Cup जीतने में कामयाब हुई है।
फाइनल मैच में नेगी ने किया कमाल
फाइनल मुकाबला Glodwick CC और Royton Cricket Club के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Royton Cricket Club ने 45 ओवर में 149 रन बनाए। लक्ष्य छोटा था लेकिन Royton Cricket Club के गेंदबाजों के लिए काफी था। Royton Cricket Club के गेंदबाजों ने Glodwick CC को 95 रनों पर ढेर कर दिया और 64 रनों से मैच जीतकर चैंपियन बनीं। फाइनल मैच में दीक्षांशु नेगी ने 8 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए।
पिछले साल का प्रदर्शन
Devon Cricket लीग में दीक्षांशु नेगी के प्रदर्शन पर गौर करें तो गेंदबाजी में उन्होंने 43 विकेट झटके। उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी झटके। जबकि बल्लेबाजी में 75 के करीब के औसत से उन्होंने 746 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और 7 फिफ्टी निकली। उनका स्ट्राइक रेट 127 से ज्यादा रहा।दीक्षांशु नेगी ने Devon Cricket लीग में Sandford Cricket CLUB के लिए इस सीजन 43 विकेट झटके और 746 रन बनाए। उनकी टीम दो दशकों में पहली बार चैंपियन भी बनीं।उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा रन भी बनाए और सबसे ज्यादा विकेट भी लिए।